Monday, January 7, 2013

व्यंजन सर्दी के लिए

सोंठ के लड्डू  sonth ke laddu

सामाग्री :-            आधा किलो पिसी हुई सोंठ , एक किलो गुड , 350 ग्राम देशी घी , 100 ग्राम मखाने , 50 ग्राम चिरौंजी , 50 ग्राम किशमिश , 100 ग्राम कद्दूकस की हुई नारियल गिरी ,10-12 बादाम गिरी ।

बनाने की विधि :-   एक कड़ाही मे घी गरम करें (थोड़ा घी छोड़ लें

 लड्डू बनाते समय उसमें मिलाने के काम आयेगा) और इसमे
सोंठ का पावडर डाल कर भून ले , निकाल कर अलग रख दें ठंडा
होने दें , मखाने डाल कर भून लें और ठंडा होने पर टुकड़े कर लें ।
गुड को अच्छी तरह मसल लें अब इसके अंदर सारी सोंठ सारे मेवे
डाल कर मिला लें। बचा हुआ घी डालकर मिक्स करें छोटे छोटे
लड्डू बना लें ।
है न सबसे आसान झटपट तैयार होने वाली सर्दियों की बढ़िया
रेसेपी । बनाइये खाइये और खिलाइये सर्दी दूर भगाइए ।


1 comment:

MEGA MALL KANPUR said...

इसे कहते आम के आम गुठलियों के दाम । सर्दी मे गर्मी और स्वाद भी ।